
पुत्रवधू की धमकियों से परेशान ससुर पहुंचा कोर्ट, दर्ज करवाया मुकदमा
बीकानेर। पुत्रवधू द्वारा अपनी मांगे मंगवाने के लिए दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट इस्तागसे के जरिए नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह मुकदमा कसाईयों की बारी निवासी इकबाल पुत्र मोहम्मद खान ने दर्ज करवाया है। आरोप है कि परिवादी के पुत्र इमरान भाटी का निकाह 2016 में मकसूदा पुत्री नूर मोहम्मद के साथ मुस्लिम धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार बमुकाम बिना दहेज के संपन्न हुआ था। आरोपियों ने मकसुदा की जायज व नाजायज शर्तों का पूरा करने का दबाव बनाया और नहीं पूरा करने की स्थिति में दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी परिवादी के परिवार के अन्य सदस्यों को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर परिवादी ने न्यायालय में इस्तगासा दिया है। पुलिस ने मामले में मकसूदा उसके पिता नूर मोहम्मद व उसकी पत्नी जहूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच नयाशहर थाना के हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह को सौंपी गई है।
Recent Posts
- अनीत चौधरी हत्याकांड : मांगों पर सहमति बनने के बाद हुआ अंतिम संस्कार, 21 दिन बाद सहमति, जानें किन-किन मांगों पर बनी सहमति
- बीकानेर में बहु ने सास पर डाला उबलता तेल, अब खानी पड़ेगी पांच साल जेल की हवा


