दो जनों को खेलकूद कोटे से सरकारी नौकरी का झांसा देकर 16 लाख रुपए ठगे

दो जनों को खेलकूद कोटे से सरकारी नौकरी का झांसा देकर 16 लाख रुपए ठगे

सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे 16 लाख। - Dainik Bhaskar
चूरू।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो जनों को खेलकूद कोटे से सरकारी नौकरी का झांसा देकर 16 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े को लेकर चूरू के रिटायर्ड खेल अधिकारी और उसके पीटीआई बेटे के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पिता-पुत्र ने बेरोजगार युवकों को फर्जी खेलकूद सर्टिफिकेट पकड़ा दिए। कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि गांव बूंटिया निवासी अजय(34) ने रिपोर्ट में बताया कि अजय और उसके चचेरा भाई दिनेश शर्मा राजस्थान भर्ती परीक्षा की तैयारी कर थे। अप्रैल 2022 में उसके पास पीटीआई राजदीप लांबा का फोन आया। जिसने कहा कि राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं व टीचर भर्ती परीक्षाओं में वह उन दोनो की सरकारी नौकरी लगा देगा। तीन दिन बाद वह राजदीप लाम्बा से मिलने उनके घर पर गये। जहां उनके पिता ईश्वर सिंह लाम्बा जो चूरू स्टेडियम में खेल अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके थे वो भी मिले।

अजय और दिनेश शर्मा ने राजदीप लाम्बा से पूछा तो उन्होंने कहा कि उसके पिता खेल अधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। वह राजकीय सेवा में पीटीआई के पद पर तैनात है। वह इन दोनों का खेल कोटे से राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं के सलेक्शन करवा सकते है। राजदीप लाम्बा व ईश्वर सिंह लाम्बा ने अपनी कही गई बातों को प्रभावी बनाने के लिए कुछ व्यक्तियों के नाम बताए और कहा कि उनके मार्गदर्शन की वजह से आज कई व्यक्ति राजस्थान की राजकीय सेवा में कार्यरत है। तब ईश्वर लाम्बा व राजदीप लाम्बा ने कहा कि हम एक व्यक्ति को राजकीय सेवा में भेजने के लिए 10 लाख रुपये लेते है। तब हमने कहा कि सोचकर बताते है। यह रकम हमारे लिए बहुत बड़ी है और हम वापस आ गये और कुछ दिन बाद राजदीप लाम्बा का पुन: फोन आया और कहा कि आप सभी एक बार वापस आओ। आपका काम आठ-आठ लाख में कर देंगे। जिस पर हम उनसे मिलने गये और पूछा कि आप किस प्रकार हमारा राजकीय सेवा में सलेक्शन करवाओगे तब राजदीप लाम्बा व ईश्वर लाम्बा ने कहा कि हम एथेलेक्टिस फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े हुए है। इसी आधार पर हम आपको विभिन्न खेलों में भाग लेने का मौका देंगे और एक प्रमाण पत्र देंगे। जिसके आधार पर खेल कोटे से राजस्थान के राजकीय सेवा में सलेक्शन होगें। इनकी बातों से प्रभावित होकर अजय और दिनेश ने दोनों के बताये अनुसार प्रत्येक के 8-8 लाख के अनुसार 16 लाख रुपये का भुगतान बड़ी मुश्किल से ईश्वर लाम्बा व राजदीप लाम्बा को उनके घर पर कर दिया।

आरोपियों ने रुपए मिलने पर आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही आपको खेलने का मौका देंगे और उसके प्राप्त प्रमाण पत्रों से राजस्थान राजकीय सेवा में जाने का मौका मिलेगा। काफी समय निकलने के बाद भी उन्होंने किसी खेल में नहीं खिलवाया। कोई कार्य होता न देखकर दोनों ने उक्त 16 लख रुपए वापस मांगे तो उन्होंने दो प्रमाण पत्र लाकर दिये। यह प्रमाण पत्र मई 2022 का अजय के नाम व दिनेश शर्मा को मार्च 2023 का प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि इन प्रमाण पत्रो से आपकी सरकारी नौकरी लग जाएगी। अजय और दिनेश ने यह फर्जी प्रमाण पत्र लेकर नौकरी लगने से मना कर दिया और अपने रुपए वापस मांगे। उन्होंने दोनों को 16 लाख रुपए देने से इनकार कर दिया। इन्होंने धोखाधड़ी की नियत से राजकीय भर्ती परीक्षाओं में खेलकूद कोटे से नौकरी लगाने की एवज में 16 लाख रुपये ले लिये। बिना खेले उनके नाम के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने एवं दिये रुपये देने से इंकार कर दिया। इस पर उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच जारी है।

  • Related Posts

    कुछ तो है राजे के घर…. अचानक सीएम भजनलाल पहुंचे

    कुछ तो है राजे के घर…. अचानक सीएम भजनलाल पहुंचे राजस्थानी चिराग। कल राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में थे। वे मंत्रिमंडल विस्तार, राज्य की योजनाओं पर चर्चा के…

    सीएम की बड़ी घोषणा, राजस्थान के इतने हजार युवाओ को मिलेगा नौकरी का अवसर

    पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सीएम की बड़ी घोषणा, पढ़ें खबर राजस्थानी चिराग। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की…

    You Missed

    अचानक युवक कूद गया मालगाड़ी के आगे, ट्रेन गुजरने के बाद यात्री रह गए दंग

    अचानक युवक कूद गया मालगाड़ी के आगे, ट्रेन गुजरने के बाद यात्री रह गए दंग

    क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की मौत, फील्डिंग करते वक्त अचानक मैदान में गिरे

    क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ी की मौत, फील्डिंग करते वक्त अचानक मैदान में गिरे

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन, देशभर में शोक

    पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन, देशभर में शोक

    बीकानेर में खेजड़ी बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन…गैंगस्टर लॉरेंस के पोस्टर लहराने पर विवाद !

    बीकानेर में खेजड़ी बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन…गैंगस्टर लॉरेंस के पोस्टर लहराने पर विवाद !

    बीकानेर में कल सुबह 8 से 1 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

    बीकानेर में कल सुबह 8 से 1 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

    नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

    नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार