
27 लाख की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से दबोचा
राजस्थानी चिराग। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार को डीएसटी के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार की सुबह थाना की एसआई चुकां के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दो युवकों के कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन बरामद की। मौके से धर्मप्रीत उर्फ प्रीत (22) पुत्र लखविन्द्र सिंह जटसिख निवासी बीरेवाला जटा तहसील सरदूलगढ़ पीएस जोड़कियां जिला मानसा पंजाब और निर्मल सिंह उर्फ नीमा (35) पुत्र शविन्द्र सिंह मजहबी निवासी वार्ड चार, गांव चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई चुकां, कॉन्स्टेबल कप्तान, ओमप्रकाश, सुभाष व देवेन्द्र शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही। फिलहाल, जंक्शन थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।