
बीकानेर में दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। बीकानेर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर त्योहार के दिन दो युवकों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दुखद घटनाएं सामने आई हैं।
पहली घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के जनता प्याऊ के पास की है, जहां 14 मार्च को धुलंडी के दिन किराए के मकान में रहने वाले अर्शदीप नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, अर्शदीप करणपुर का रहने वाला था और जनता प्याऊ के पास किराए पर रह रहा था। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
दूसरी घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां गांव बेनीसर में 35 वर्षीय मोहनलाल पुत्र लालूराम प्रजापत ने अपने घर में बने छप्पर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।


