
16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दो युवको ने किया गैंगरेप, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा।
राजस्थानी चिराग। चूरू की पॉक्सो कोर्ट ने एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के संगीन मामले में दो दोषियों को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। सितंबर 2021 में सिधमुख थाने में दर्ज हुए इस मामले में दोनों आरोपियों को दोषी पाया गया।
घटना के अनुसार,दोषियों ने 12वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और वहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर साहवा और पिलानी ले गए, जहां एक होटल में फिर से उसके साथ जबरदस्ती की।