
बीकानेर: जलदाय विभाग के कर्मी की डिग्गी में डूबने से दर्दनाक मौत
बीकानेर जिले के पूगल क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां जलदाय विभाग (PHED) में कार्यरत 40 वर्षीय कर्मचारी दिनेश की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिनेश पानी का लेवल चेक करने के लिए डिग्गी में उतरा था, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही PHED विभाग के AEN मुकेश पुरी मौके पर पहुंचे। साथ ही पूगल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया गया। मृतक दिनेश जलदाय विभाग में बेलदार पद पर कार्यरत था। शव को पूगल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


