
दोस्त ने 4 लाख नहीं चुकाए तो फंदे पर झूला, लोन लेकर पैसे उधार दिए थे, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
अजमेर। लोन लेकर दोस्त को उधार दिए 4 लाख रुपए उसने नहीं लौटाए तो युवक ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने एक वीडियो भी बनाया जिसमें दोस्त और 2 रिकवरी एजेंट पर सुसाइड के लिए उकसाने और रुपए नहीं लौटाने का आरोप लगाया। इसके बाद पंखे पर मफलर का फंदा लगाकर जान दे दी। मामला अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के नांदला ग्राम पंचायत बुबानिया गांव का मंगलवार सुबह 11 बजे का है। SHO अशोक बिस्सु ने बताया की युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रिपोर्ट उसके भाई ने दी है। मामले में जांच कर रहे हैं। युवक के भाईने रिपोर्ट देकर बताया आज सुबह करीबन 11 बजे चचेरी बहन का फोन आया कि भाई ने मफलर से फंदा लगाकर अपने कमरे में लगे पंखे से आत्महत्या कर ली। इसके बाद मैं घर पहुंचा और देखा तो बाहर लोगों की भीड़ जमा थी। पड़ोसियों ने ही भाई को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसे तुरंत नसीराबाद के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


