पत्नी ने पति की हत्या कर हड़पे 28 लाख रुपए,खाने में जहर देकर मारने का आरोप

पत्नी ने पति की हत्या कर हड़पे 28 लाख रुपए,खाने में जहर देकर मारने का आरोप

राजस्थानी चिराग। पत्नी की ओर से 28 लाख रुपए हड़पने के लिए अपने ही पति के खाने में जहर देकर उसकी हत्या करने और किसान से खरीदी गई मूंगफली के दस लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुइयां पुलिस थाना में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में संतलाल (47) पुत्र भागाराम निवासी वार्ड दो, गांव पांडूसर तहसील नोहर ने बताया कि वह खेती करता है। रोशनी पत्नी कानाराम निवासी ढाणी भाम्भूआन तहसील नोहर हाल भींयासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू का पति कानाराम पुत्र गुलाबराम निवासी ढाणी भाम्भूआन तहसील नोहर का स्थायी निवासी था। वह गांव ढाणी भाम्भूआन में दुकान कर अनाज क्रय-विक्रय करने का धंधा करता था। उसने 2024 में अपने व अपने भाई की रोही पांडूसर में स्थित 40 बीघा कृषि भूमि और ओमप्रकाश भाम्भू निवासी पांडूसर की हिस्से पर ली हुई 27 बीघा भूमि में मूंगफली की फसल काश्त की थी।

उसने अलग-अलग समय में कुल 161 क्विंटल 78 किलोग्राम मूंगफली 6251 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 10 लाख 11 हजार 99 रुपए 25 पैसे में कानाराम को बेची थी। कानाराम ने 26 अक्टूबर 2024 को दो हजार रुपए फोन पे में जमा करवाए। शेष 10 लाख 9099 रुपए की अदायगी 19 नवंबर 2024 को करने का करार किया था। वह 19 नवंबर 2024 को महिपाल पुत्र भादरराम स्वामी निवासी पांडूसर के साथ कानाराम के घर गया। तब रोशनी अपने पति कानाराम के साथ झगड़ा-फसाद कर रही थी। तभी कानाराम को अचानक उल्टी आई और उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। तब कानाराम ने उससे कहा कि शायद रोशनी ने उसे खाने में जहर दे दिया है। वे उसे नोहर अस्पताल ले चलें। तब उसने कानाराम को अपने वाहन में बैठाया।

कानाराम के साथ उसका चाचा हरीराम व एक अन्य व्यक्ति भी वाहन में बैठे थे। कानाराम ने रोशनी को आवाज देकर कहा कि उसने आज सुबह अलमारी में रखने के लिए जो 28 लाख रुपए दिए थे। उन रुपयों में से 10 लाख रुपए संतलाल को अदा कर देना। इसके बाद वे कानाराम को उपचार के लिए नोहर ले जाने लगे। कानाराम ने रास्ते में उसे व उसके साथ आए व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से यह बताया कि उसने आज अपनी पत्नी रोशनी को 28 लाख रुपए अलमारी में रखने के लिए दिए थे। उसकी पत्नी ने उसे कहा कि वह इन रुपयों के उसे जेवर खरीदकर दे। उसने मना किया तो रोशनी ने उसके साथ झगड़ा-फसाद किया और 28 लाख रुपए हड़पने के लिए उसे खाने में जहर दिया है। इससे उसकी तबीयत खराब हुई है।

कानाराम को उपचार के लिए नोहर के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उनका उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान कानाराम की उसी दिन 19 नवंबर 2024 को मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने कानाराम की मृत्यु जहर के सेवन से होना बताया। कानाराम की मृत्यु के बाद परिवारजनों ने शव का दाह संस्कार करवा दिया। तब कानाराम का साला हरदत्त, कानाराम के भाई व पिता ने उससे कहा कि उन्हें इस बात का पता है कि उसने कानाराम से 10 लाख रुपए लेने हैं। उन्हें यह भी पता है कि कानाराम ने 28 लाख रुपए अपनी पत्नी को दे रखे हैं। उसमें से 10 लाख रुपए तुम्हें देने के लिए कानाराम ने अपनी पत्नी को बोला था। इन लोगों ने उसे कहा कि कानाराम के 12वें की रस्म पूरा करने के बाद उसे कानाराम की पत्नी से 10 लाख रुपए दिलवा देंगे। उसने कानाराम की 12वें की रस्म पूरा होने के बाद उसने रोशनी से अपने दस लाख रुपए मांगे तो उसने कहा कि उसके दस लाख रुपए उसके पास बतौर अमानत के जमा हैं। वह 4 जनवरी 2025 को उसे रुपए अदा कर देगी।

4 जनवरी 2025 को वह गांव ढाणी भाम्भूआन में रोशनी से अपने 10 लाख रुपए लेने गया तो रोशनी ढाणी भाम्भूआन में नहीं मिली। उसे इधर-उधर से पता चला कि वह अपने मायके भिंयासर गई है। 9 जनवरी 2025 को वह अपने साथ महिपाल को लेकर गांव भिंयासर जाकर रोशनी से मिला और 10 लाख रुपए मांगे तो रोशनी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। रोशनी ने कहा कि 28 लाख रुपए के लिए तो उसने अपने पति को खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर मारा है। यदि वे दोबारा उसके पास रुपए मांगने आए तो वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देगी या उनके नाम की सुपारी देकर हत्या करवा देगी। प्रकरण की तफ्तीश थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर कर रहे हैं।

  • Related Posts

    ब्लैकमेलिंग से परेशान 12वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, देर रात घर में घुस गया था युवक

    ब्लैकमेलिंग से परेशान 12वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, देर रात घर में घुस गया था युवक बाड़मेर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 12वीं क्लास की स्टूडेंट ने सुसाइड कर…

    युवक-युवती ने शहर के इस डॉक्टर की कार जलाई, पेट्रोल छिड़का, धमाका होते ही भागे

    युवक-युवती ने शहर के इस डॉक्टर की कार जलाई, पेट्रोल छिड़का, धमाका होते ही भागे डॉक्टर के घर के बाहर खड़ी नेक्सॉन को एक युवक और युवती ने पेट्रोल छिड़ककर…

    You Missed

    ब्लैकमेलिंग से परेशान 12वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, देर रात घर में घुस गया था युवक

    ब्लैकमेलिंग से परेशान 12वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, देर रात घर में घुस गया था युवक

    युवक-युवती ने शहर के इस डॉक्टर की कार जलाई, पेट्रोल छिड़का, धमाका होते ही भागे

    युवक-युवती ने शहर के इस डॉक्टर की कार जलाई, पेट्रोल छिड़का, धमाका होते ही भागे

    दिवाली पर भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, पढ़ें ये खबर

    दिवाली पर भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, पढ़ें ये खबर

    दिवाली पर 80 परसेंट तक का ऑफ, यहां पर जारी है खास सेल, फोन समेत कई प्रोडक्ट पर बंपर ऑफर

    दिवाली पर 80 परसेंट तक का ऑफ, यहां पर जारी है खास सेल, फोन समेत कई प्रोडक्ट पर बंपर ऑफर

    भूखण्ड दिखाने के बहाने महिला से होटल में बलात्कार, होश में आते ही थाने पहुंची पीड़िता

    भूखण्ड दिखाने के बहाने महिला से होटल में बलात्कार, होश में आते ही थाने पहुंची पीड़िता

    एक चिता पर पांचों का अंतिम संस्कार, पीहर पक्ष आया न ससुराल वाले… लिव इन पार्टनर ने निभाई आखिरी रस्में

    एक चिता पर पांचों का अंतिम संस्कार, पीहर पक्ष आया न ससुराल वाले… लिव इन पार्टनर ने निभाई आखिरी रस्में