रोहित गोदारा गैंग के सदस्य की पत्नी सुधा कंवर इटली के ट्रेपानी शहर से गिरफ्तार

रोहित गोदारा गैंग के सदस्य की पत्नी सुधा कंवर इटली के ट्रेपानी शहर से गिरफ्तार

Wife of an active member of gangster Rohit Godara gang arrested | गैंगस्टर  रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश की पत्नी अरेस्ट: इटली के ट्रेपानी शहर में  दबिश देकर पकड़ा ...

राजस्थानी चिराग। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), राजस्थान ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत विश्नोई की पत्नी सुधा कंवर पुत्री युधिष्ठिर (26) निवासी बीछवाल, बीकानेर को स्थानीय पुलिस के मार्फत बुधवार (15 जनवरी) को इटली के ट्रेपानी शहर में सिसली क्षेत्र से गिरफ्तार करवाया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान श्री भजन लाल के निर्देशानुसार राज्य में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्य स्तर पर 16 दिसम्बर, 2023 को एक विशेष कार्यदल एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया था।

एडीजी एम.एन. के निर्देशन व उप महानिरीक्षक श्री योगेश यादव के नेतृत्व में एजीटीएफ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्व श्री नरोत्तम लाल वर्मा, सिद्वान्त शर्मा, पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनिल जांगिड़ एवं आयुक्तालय जयपुर में पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा व टीम द्वारा संगठित अपराधों में सक्रिय गैंग्स एवं लॉरेन्स विश्नोई तथा रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्यों को चिन्हित कर सभी जिलों की पुलिस के साथ समन्वय करते हुए इन गैंग के सक्रिय अपराधियों, शरणदाताओं, सहानुभूति रखने वाले, सोशल मीडिया के फोलोवर्स के घरों पर लगातार सुनियोजित रेड आयोजित कर उनके आपराधिक डोजियर्स और फिंगर प्रिंट लेकर रिकॉर्ड व डाटा बेस तैयार कर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है।

एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई तथा सुधा कंवर का गिरोह धनी व्यापारियों को धमकी भरे कॉल से जबरन वसूली करता है, जबरन वसूली के पैसे न मिलने पर गिरोह के सदस्य पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते है। सुधा कंवर का पति अमरजीत विश्नोई रोहित गोदारा और गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए ‘डब्बा कॉल’ की व्यवस्था करता था। अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले साल 8 जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

एडीजी एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत की पत्नी सुधा कंवर मूल रूप से मेडता सिटी, नागौर की रहने वाली है। पहले पति से तलाक होने के बाद इसने अमरजीत विश्नोई के साथ शादी की और उसके आपराधिक कार्यों में सहयोग देने लगी। सीकर में 03 दिसम्बर, 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकाण्ड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने मनी ट्रान्सफर कर एवं हथियार उपलब्ध करवा इस जघन्य हत्याकाण्ड में सहयोग किया था।

इस मामले में पुलिस ने 5 फरवरी 2023 को सुधा कंवर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। न्यायालय से जमानत मिलने पर सुधा कंवर को फरार करवा अमरजीत ने विदेश में बुलवा लिया था। एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर फोलोवर्स, सहयोगियों से पूछताछ एवं ग्राउन्ड लेवल की आसूचना के आधार एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर,2023 को ट्यूरिष्ट वीजा पर शारजहां के रास्ते इटली जाने की जानकारी हासिल हुई।

इस पर इसकी पासपोर्ट डीआईजी योगेश यादव के नेतृत्व में एएसपी श्री नरोत्तम लाल वर्मा, उप निरीक्षक कमल पुरी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, संतोष टेलर व कांस्टेबल सुभाष चन्द द्वारा तैयार की गई। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल एजेंसी के साथ समन्वय कर इसका सम्पूर्ण आपराधिक रिकॉर्ड, डोजियर, न्यायालय वांरट के साथ तलाश व गिरफ्तारी के लिए पत्राचार करते हुए दुबई तथा इटली के लिये इंटरपोल रेफरेंस प्रेषित किया गया एवं इंटरपोल से सुधा कंवर का रेड नोटिस जारी करवाया गया।

एमएन ने बताया कि सुधा कंवर के इटली के सिसिली में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापित करने के लिये केन्द्रीय एजेन्सी के माध्यम से इंटरपोल को रेफरेंस लैटर जारी कराने के बाद इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में अमरजीत विश्नोई की भारत लाने की लिये प्रत्यर्पण की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है तथा सुधा कंवर को भारत प्रत्यार्पित करने के लिये प्रक्रिया आरम्भ की गई है।

  • Related Posts

    बीकानेर: भलाई के चक्कर में हो गया खुद के हजारों का नुकसान,पढ़ें खबर

    बीकानेर: भलाई के चक्कर में हो गया खुद के हजारों का नुकसान,पढ़ें खबर बीकानेर। भलाई के चक्कर में खुद के नुकसान हेा जाने की खबर सामने आयी है। घटना 12…

    बीकानेर: लाठी-डंडों से किया हमला, बेहोश होने पर आरोपी बाइक सहित उठा ले गए

    बीकानेर: लाठी-डंडों से किया हमला, बेहोश होने पर आरोपी बाइक सहित उठा ले गए बीकानेर। लाठी-डंडों से हमला किया…बेहोश होने पर आरोपी युवक को बाइक सहित उठाकर ले गए…मारपीट कर…

    You Missed

    बीकानेर: भलाई के चक्कर में हो गया खुद के हजारों का नुकसान,पढ़ें खबर

    बीकानेर: भलाई के चक्कर में हो गया खुद के हजारों का नुकसान,पढ़ें खबर

    बीकानेर: लाठी-डंडों से किया हमला, बेहोश होने पर आरोपी बाइक सहित उठा ले गए

    बीकानेर: लाठी-डंडों से किया हमला, बेहोश होने पर आरोपी बाइक सहित उठा ले गए

    बीकानेर में घर की छत गिरने से बच्चे की मौत, पिता बारिश का पानी रोक रहे थे

    बीकानेर में घर की छत गिरने से बच्चे की मौत, पिता बारिश का पानी रोक रहे थे

    बीकानेर की महिला जेल में कैदी ने किया सुसाइड, जबरन वसूली के आरोप में काट रही थी सजा

    बीकानेर की महिला जेल में कैदी ने किया सुसाइड, जबरन वसूली के आरोप में काट रही थी सजा

    राजस्थान में बीजेपी विधायक की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

    राजस्थान में बीजेपी विधायक की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट, ICU में भर्ती

    सेल्फी लेते समय युवती का फिसला पैर, बचाने को जीजा ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

    सेल्फी लेते समय युवती का फिसला पैर, बचाने को जीजा ने लगाई छलांग, दोनों की मौत