
बीकानेर: बिजली के खंभे से लगा करंट, युवक की हुई मौत, पढ़े खबर
राजस्थानी चिराग। करंट लग जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के मोहकमपुरा में 28 मई की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार मदन सिंह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका रिश्ते में भाई कल्याण सिंह गांपव में तूफान के समय पशुओं को बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान बाहर गली में विद्युत पोल लगा हुआ है। जहां पर करंट प्रवाहित हो गया। जिसके चलते जैसे ही कल्याण सिंह पोल के पास से गुजरा तो उसे करंट लग गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।