करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

राजस्थानी चिराग,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के छोटे भाई ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गजपुरा की रोही में उसका 40 वर्षीय बड़ा भाई मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आ गया।
परिजन उसे तुरंत उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह आगे की कार्रवाई की जाएगी।





