
बीकानेर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने जांच शुरू की
राजस्थानी चिराग। बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजेश सोलंकी के रूप में हुई है, जो राणीसर बास निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल, युवक के आत्महत्या करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।