स्कूल में पढऩे वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा हुई लापता
राजस्थानी चिराग। स्कूली छात्रा के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर हनुमानगढ़ के फेफाना क्षेत्र की है। जहां से 14 वर्षीय नाबालिग लापता हो गयी। इस सम्बंध में नाबालिग छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी 09वीं कक्षा में पढ़ती है। रविवार की शाम को करीब पांच बजे के आसपास बिना बताएं घर से कहीं चली गयी लेकिन अब तक नहीं लौटी। परिवार ने उसकी तलाश के लिए आस-पास के सभी संभावित स्थानों पर पता किया, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। फेफाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।