
किसान के खेत में गेहूं की फसल में लगी आग, 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, देखे वीडियो
आग से 5 बीघा फसल जलकर खाक, किसान ने मांगी आर्थिक सहायता
बीकानेर। शनिवार को खाजूवाला क्षेत्र के 1GWM गुल्लूवाली निवासी किसान लालसिंह के खेत में गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। इस घटना में 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान लालसिंह ने प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।


