पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई, पत्नी ने की खुदकुशी
सलूम्बर। बेड़ावल गांव में बीमारी से पति की मौत का सदमा पत्नी सहन नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कर जान दे दी। बेड़ावल निवासी नाथू पुत्र गणना मीणा की नाता प्रथा से आठ माह पूर्व बेड़ास निवासी धनकी मीणा से शादी हुई थी।
सोमवार रात नाथू की मौत हो गई। पति के गम में धनकी देर रात घर से निकल गई और कुछ दूरी पर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। नाथू के परिवार में एक 9 वर्षीय छोटा भाई साथ में रहता है तथा माता-पिता का पूर्व में निधन हो चुका है।
सूचना पर सलूम्बर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव निकाल कर सलूम्बर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। मृतका धनकी के काका ने थाने में रिपोर्ट दी। नाथू मीणा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।





