बीकानेर संभाग: जीप ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारी, गाड़ी चला रही पत्नी की रील बना रहा था पति
श्रीगंगानगर। चूनावढ़ में सरकारी हॉस्पिटल के पास तेज स्पीड की जीप ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी एक टांग दो जगह से टूट गई। हादसा इंस्टाग्राम रील बनाते समय हुआ। घटना श्रीगंगानगर के चूनावढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार- बुधवार दोपहर को श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ में सरकारी हॉस्पिटल के पास पति-पत्नी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे। महिला जीप चला रही थी, जबकि उसका पति रणजीत सिंह रील बना रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर भाई-बहन अरायण से दवाई लेने जा रहे थे। तभी जीप चला रही महिला ने बाइक सवार भाई-बहन को सामने से जीप की टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आस-पास के लोगों ने युवती को 108 एम्बुलेंस की मदद से चूनावढ़ के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां, उसकी हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। इस घटना में युवती की दोनों टांगें टूट गई। घायल युवती की पहचान मीना (20) निवासी तीन टीके मुकलावा (रायसिंहनगर) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चूनावढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई मंशाराम ने घायल युवती के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही घटनास्थल का मुआयना कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




