
बीकानेर: कोड़मदेसर जा रही बोलेरो पलटी,दपंति चोटिल, टल बड़ा हादसा
बीकानेर। कोड़मदेसर भैरूजी दर्शन के लिए जा रही बोलेरो के पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना गांधी प्याऊ से कोड़मदेसर के बीच रास्ते की हे। जहां पर भैरूजी जा रही बोलेरो अननियंत्रित होकर पलट गयी। जानकारी के अनुसार बोलेरो एक के बाद एक कर दो-तीन बार पलटी लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी में सवार दपंति को मामूली चोटें आयी है। आने जाने वाले लोगो ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हैड कांस्टेबल राकेश ने बताया कि बीकानेर के रहने वाले दपंति भैरूजी जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी पलट गयी। फिलहाल गाड़ी के पलटने को लेकर पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है।


