
बीकानेर में कॉलेज छात्रा का पीछा करके की छेड़छाड़, दो युवको के खिलाफ मामला दर्ज
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। निजी कॉलेज से पढ़ाई करके अपने बुआ के लडक़े भाई के साथ गांव जा रही एक युवती का पीछा करके बाईक रुकवाकर छेड़छाड़ करने की वारदात सामने आई है । थाना क्षेत्र के ऊपनी निवासी युवती द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वह अपने भाई के साथ जा रही थी उसी दौरान रास्ते में बाना गांव के पास बाईक को रोकर दो युवकों द्वारा उसका दुपट्टा खींच लिया गया और बदतमीजी की गई जैसे तैसे वहां निकल गई तो पत्थर फेंके गए और फिर पीछा करके आरोपी उपनी गांव तक चले आए। पुलिस पीडि़ता की शिकायत पर दो नामजद आरोपी सीताराम व ओमप्रकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



