
ट्रैक्टर ने बाप बेटे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर,बेटे की हुई दर्दनाक मौत, पढ़े खबर
Rajasthan News अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 15 साल का बच्चा उछल कर गिर गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूटी को टक्कर मारी
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पंचशील रोड हनुमान नगर निवासी हरदयाल सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह और उसका पुत्र मानवेंद्र(15) अपने घर जा रहे थे। तभी रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने तेज गति से चलाते हुए उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
बेटे की गंभीर चोट आई, मौत
पिता ने पुलिस को बताया की टक्कर लगने के बाद उसका पुत्र मानवेंद्र उछलकर गिर गया। जिसे गंभीर चोट आई थी। तुरंत उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर से वापस अजमेर रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस जांच में जुटी है।


