
बीकानेर: व्यापारी के अपहरण से हड़कंप, पुलिस ने किया दस्तयाब
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के जैन चौक में व्यापारी के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग कैंपर गाड़ी में व्यापारी को जबरन उठा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, व्यापारी सुरक्षित बरामद
नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि अपहृत व्यापारी धीरज सारस्वत को पुलिस टीमों की मुस्तैदी से दस्तयाब कर लिया गया है। पुलिस ने इलाके में दबिश देकर जल्द ही व्यापारी को सुरक्षित बरामद कर लिया। हालांकि, अपहरण के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


