
बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड:आरोपी ने रिमांड पर उगले कई राज, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर. मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके के बहुचर्चित मनीषा हत्याकांड में लिप्त आरोपिया सुमन चौधरी को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी गोपाल कुहार रिमांड पर चल रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई राज उगले है। जानकारी के अनुसार आरोपी गोपाल कुहार पांच दिन के रिमांड पर है। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि वह करीब आठ-नौ साल पहले कुवैत काम करने गया था। वहां वह काफी समय तक जेल में रहा था। वहां से छूटने पर वह वापस बीकानेर आ गया। उसने बताया कि वह मारपीट के मामले में जेल गया था जबकि बताया जा रहा है कि आरोपी संगीन मामले में जेल गया था। कुवैत जेल के बारे में तस्दीक की जा रही है।
पत्नी के मोबाइल और सीसीटीवी ने खोला राज
पुलिस हत्यारे की तलाश में लगी थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा था। जेबी कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते में लगे एक सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आया। पुलिस संदिग्ध के पीछे लगी तो तुलसी सर्किल स्थित एक होटल पहुंची। होटल कर्मचारियों से आरोपी गोपाल के बारे में पहचान हो गई। होटल के रजिस्टर में आरोपी ने अपनी पत्नी का नंबर लिखा रखा था। मोबाइल से संपर्क कर गांव से दबोच लिया।


