
बीकानेर: नाबालिग लडक़ी की षड्यत्रपूर्वक शादी करवाने का आरोप, नौ लोग नामजद
राजस्थानी चिराग,बीकानेर। नाबालिग लडक़ी की षड्यत्रपूर्वक शादी करवाने का मामला सामने आया है। मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में नाबालिग के मामा ने नौ नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी नाबालिग भांजी के साथ षड्यंत्रपूर्वक शादी करवा दी। पुलिस ने राजासर भाटियान निवासी संतोष कंवर, सादोलाई निवासी छैल्लू सिंह, बन्नेसिंह, मुसलकी निवासी रामुराम पंडित, बीकानेर निवासी भादरसिंह, मुसलकी निवासी प्रतापसिंह, राजासर भाटियान निवासी रूक्मादेवी, प्रेमाराम व कोजूसिंह के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


