बीकानेर: शिशु रोग विशेषज्ञ से मांगी 25 लाख की फिरौती, क्लीनिक पर आकर धमकाया
बीकानेर. बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सरेआम व पुलिस को खुली चुनौती देकर व्यापारियों व चिकित्सकों से फिरौती मांग रहे हैं। ताजा घटना में बदमाशों ने नयाशहर थाना इलाके में क्लीनिक चलाने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से लाखों रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित चिकित्सक ने नयाशहर थाने में दो नामजद बदमाशों सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिवादी चिकित्सक ने बताया कि वह शिशु रोग विशेषज्ञ है और पिछले 15 साल से जस्सूसर गेट के बाहर मालियों के मोहल्ले में एक सामान्य अस्पताल चलाता है। 24 जुलाई की रात को करीब पौने दो बजे मोहल्ले में रहने वाला विष्णु साध, अभिषेक पंवार व अन्य लोग आए और 25 लाख रुपए फिरौती देने एवं हर माह एक लाख रुपए की बंधी देने की मांग की। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी।
चैम्बर में आकर धमकाया, सीसीटीवी में करतूत कैद
परिवादी ने बताया कि अगले दिन दोपहर में आरोपी फिर उसकी क्लीनिक आए। चैम्बर में आकर धमकाया और देख लेने की धमकी दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घटना की ऑडियो क्लिप भी है। परिवादी ने वीडियो फुटेज व ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





