
बीकानेर: बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत-
बीकानेर। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के सोढ़वाली की है। जहां पर बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनो युवक सोढ़वाली से बामनवाली की तरफ जा रहे थे। वहीं बस सोढ़वाली से बामनवाली की तरफ आ रही थी। इसी दौरान मोड़ पर बस ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही भीमराम और जयप्रकाश नाम के युवकों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम के सहयोग से शव को अस्पताल पहुंचाया।


