
बीकानेर में रात 8 बजते ही होगा ब्लैक आउट, सायरन बजेंगे,पढ़ें ख़बर
राजस्थानी चिराग। पिछले दिनों भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद अब गृह मंत्रालय अलर्ट मोड पर है। युद्ध की परिस्थितियों में देश कैसे तैयार रहे, इसे लेकर आज रात मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। गृहमंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आज अंधेरा होने के बाद 8 बजे से 15 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा।
इस दौरान पहला सायरन बजते ही लाइट्स ऑफ करनी है, वहीं दूसरा सायरन बजते ही लाइट्स ऑन करनी है। प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते निम्न हुए अपेक्षाएं की है। 1. सायरन बजने के साथ ही सभी अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों की लाइटें पूर्णतया बंद कर लें और अतिशीघ्र किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं। इस दौरान कोई लाइट चालू नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। 2. सड़कों पर वाहन चला रहे वाहन चालकों से अपील की जाती है कि सायरन बजने के साथ ही वे अपने वाहनों को बंद करके सड़क किनारे खड़े हो जाएं। वाहनों की हेड लाइट बंद कर वाहन किसी भी स्थिति में नहीं चलाएं। 3. सभी आपातकालीन सेवाओं यथा अस्पताल और रेल सेवाओं आदि को ब्लैक आउट से पृथक रखा जाएगा।
शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग बीस स्थानों पर सायरन की व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर एक साथ सायरन बजाए जाएंगे। पहला सायरन अलर्ट का होगा और दूसरा ‘ऑल क्लियर’ का, तब तक सभी जिलेवासियों को पूर्ण सहयोग किए जाने की अपील की जाती है।बता दें कि ब्लैक आउट का समय 8 बजे से 8:15 बजे तय किया गया है।