
बीकानेर: युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के भाटो के बास में 23 अप्रैल की दोपहर की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार इन्द्रचन्द्र ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भांजा गोपाल जो कि नशे का आदि था। प्रार्थी ने बताया कि 23 अप्रैल की दोपहर को उसने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


