
बीकानेर में इस जगह संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
बीकानेर। तौलियासर के पास कच्चे मार्ग पर शनिवार रात्रि को एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। सूचना मिलने पर सीओ निकेत पारीक व थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया है। पुलिस ने मृतक मालाराम पुत्र खेताराम जाट निवासी ठुकरियासर का शव उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि इस सबंध में मृतक के भाई राजू जाट ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।



