
बीकानेर: यहां मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
राजस्थानी चिराग। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बीतीरात को रोही के कच्चे रास्ते पर युवक का शव मिला। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि बीतीरात को मालाराम नामक व्यक्ति का शव तोलियासर की रोही में एक कच्चे रास्ते पर मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने फिलहाल शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।



