16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Facebook-Insta बैन, Meta करेगा 5 लाख अकाउंट लॉक
ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. टेक दिग्गज Meta ने मंगलवार से Instagram और Facebook पर 16 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स को प्लेटफॉर्म से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कदम ऑस्ट्रेलिया की नई सोशल मीडिया नीति के तहत लागू किया जा रहा है, जो 10 दिसंबर से प्रभावी होगी. कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए बड़े पैमाने पर एज वेरिफिकेशन के बाद लगभग 5 लाख ऐसे अकाउंट्स की पहचान हुई है जिनका अनुमानित उम्र 16 वर्ष से कम है. इन अकाउंट्स को लॉकआउट की सूचना भेज दी गई है और 10 दिसंबर तक इन्हें प्लेटफॉर्म से पूरी तरह हटा दिया जाएगा. Meta ने साफ कहा है कि Messenger ऐप इस प्रतिबंध में शामिल नहीं है. Meta ने प्रभावित यूज़र्स को सलाह दी है कि वे अपना डेटा, जिसमें पोस्ट, फोटो, वीडियो और प्राइवेट मैसेज शामिल हैं जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें. भेजे गए मैसेज में कहा गया है, “जल्द ही आप Facebook का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और आपका प्रोफ़ाइल आपको या दूसरों को दिखाई नहीं देगा.” कंपनी ने उन्हें कॉन्टेक्ट डिटेल्स अपडेट करने को भी कहा है ताकि 16 वर्ष पूरे होने पर उनसे संपर्क किया जा सके.





