
बीकानेर: पिता और बेटी के व्हाट्सअप और इंस्टाग्राम अकाउंट किए हैक,भेजे गलत मैसेज
बीकानेर। सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर गलत मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजुवाला पुलिस थाने में वार्ड नंबर 17 के रहने वाले मदनलाल ने खाजूवाला के रहने वाले मो. अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 जनवरी की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसका और उसकी बेटी का व्हाट्असप और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने हैक किए गए अकाउंट से गलत मैसेज भेजे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



