
बीकानेर: हाइवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, कार में मौजूद था परिवार
बीकानेर। छतरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब NH-911 पर चलते हुए एक कार में अचानक आग लग गई। यह घटना छतरगढ़ से 5 किलोमीटर दूर हुई, जहां कार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। कार में छतरगढ़ के निवासी देवकिशन सोनी सहित कुछ अन्य लोग सवार थे। आग लगते ही कार में मौजूद लोग घबरा गए, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।