1 अप्रैल से UPI बंद हो सकता है इन लोगों के लिए, जानिए कैसे बचें इस परेशानी से!
अगर आप UPI (Google Pay, PhonePe, Paytm आदि) से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 अप्रैल 2025 से ऐसे सभी UPI यूजर्स की सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है जिनका मोबाइल नंबर बैंक रिकॉर्ड में एक्टिव नहीं है।
किन लोगों की UPI सेवा बंद होगी?
-
जिनका मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं है।
-
जिन लोगों ने नया मोबाइल नंबर ले लिया है लेकिन बैंक में अपडेट नहीं कराया।
-
जिनका पुराना नंबर बंद हो चुका है लेकिन बैंक को सूचना नहीं दी।
UPI सेवा चालू रखने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप UPI सेवा का इस्तेमाल बिना रुकावट करना चाहते हैं, तो तुरंत ये काम करें:
-
बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं।
-
अगर आपने नया सिम लिया है, तो उसी नंबर को बैंक में रजिस्टर कराएं।
-
यदि पुराना नंबर बंद हो गया है, तो बैंक को जाकर जानकारी दें और नया नंबर दर्ज करवाएं।
NPCI ने ये कदम क्यों उठाया है?
-
पुराने या डिएक्टिवेट नंबर से जुड़े UPI IDs से अक्सर फ्रॉड और साइबर क्राइम के केस सामने आते हैं।
-
जब यूजर पुराना नंबर छोड़ देता है और नया ले लेता है लेकिन बैंक में अपडेट नहीं करता, तो वो पुराना नंबर किसी और को अलॉट हो सकता है।
-
ऐसे में वो व्यक्ति गलती से या जानबूझकर आपके UPI अकाउंट से छेड़छाड़ कर सकता है।
इसलिए NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे पुराने, इनएक्टिव नंबरों को UPI सिस्टम से हटाएं ताकि यूजर्स की सुरक्षा बनी रहे।
सारांश में:
मोबाइल नंबर इनएक्टिव है | बैंक में जाकर अपडेट कराएं |
नंबर बदल लिया है | नए नंबर को बैंक में दर्ज कराएं |
फ्रॉड का खतरा है | NPCI ने सख्ती से हटाने का आदेश दिया |
अगर आप चाहते हैं कि 1 अप्रैल के बाद भी आपका UPI बिना रुकावट चले, तो आज ही बैंक में मोबाइल नंबर की स्थिति चेक करें और जरूरत हो तो अपडेट करवा लें।
अगर चाहें तो मैं एक छोटा चेकलिस्ट भी बना दूं जिसे आप इस्तेमाल कर सकें?



