
नोटिस मिलने के बाद सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या, जेब से मिला कारण बताओ नोटिस
उदयपुर के गोवर्धन सागर झील में सरकारी कर्मचारी ने कूदकर जान दे दी। जो भू-प्रबंधन कार्यालय गोवर्धन विलास में जमादार के पद पर कार्यरत था। पुलिस को मृतक की जेब से एक कारण बताओ नोटिस मिला है, जो भू-प्रबंधन अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। नोटिस में उससे 25 मार्च से बिना अनुमति गैरहाजिर रहने का जवाब तीन दिन में मांगा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी नोटिस के कारण वह तनाव में था। गोवर्धन विलास थाना पुलिस के एएसआई देवेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया- रमेश डामोर बांसवाड़ा के रहने वाले थे।मामले की जांच जारी है। आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस संबंध में उसके कार्यालय और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।


