
कल आप भी करने वाले है इन रास्तो पर सफर तो ये खबर आप के लिए, पढ़े खबर
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े बीकानेर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रमों और आमसभा में शामिल होने वाले लोगों के सुलभ व सुगम यातायात की व्यवस्थाओं के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ट्रैफिक डार्यवजन के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने वाले आगन्तुकों में श्रीडूंगरगढ़, नापासर व सेरूणा से आने वाले बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का प्रयोग करते हुए एवं नोखा, पांचू, देशनोक की तरफ से आने वाले भीनासर चुंगी से पहले जोधपुर बाईपास से जयपुर रोड़ बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।
कोलायत, बज्जू की तरफ से आने वाले आगन्तुक गांधी प्याऊ से शोभासर चौराहा होते हुए व छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला की तरफ से आने वाले आगन्तुक शोभासर चौराहा से होते हुए एवं महाजन, लूणकरणसर की तरफ से आने वाले आगन्तुक श्रीगंगानगर, बीकानेर मार्ग का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।
शहर बीकानेर से आने वाले सभी आगन्तुक स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर दो से आमसभा में शामिल होंगे।
भारी वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था
1- जैसलमेर की तरफ से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा।
2- श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा।
3- नोखा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें श्रीगंगानगर व जैसलमेर की तरफ जाना है वो जयपुर बाईपास होते हुए बीछवाल जयपुर बाईपास से गंगानगर व जैसलमेर की तरफ जायेगें।
4- श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को बीछवाल-जयपुर बाईपास से होते हुए जयपुर व जोधपुर तरफ निकाला जायेगा।
5- दिनांक 26.03.2025 को सम्पूर्ण दिवस में बीकानेर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध रहेगा ।
यातायात पुलिस, बीकानेर वाहन चालकों से अपील करती है कि स्वामी केश्वानन्द विश्वविद्यालय बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगन्तुकों की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु एक दिन के लिए डायवर्जन किये गये मार्गो से ही यात्रा कर पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।



