
IMD का अलर्ट जारी, होगी झमाझम बारिश, जाने Bikaner के मौसम का हाल
बीकानेर। हाड़ौती अंचल के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास हुआ, जबकि दिन में बादल छाए रहे। तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोटा शहर का अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 31.8 व न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से Bikaner, जयपुर और भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
-राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर
वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 26 फरवरी को भी दोपहर बाद हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन बादलों की आवाजाही के चलते लोगों को दिन में राहत महसूस होगी। हाड़ौती अंचल में दिन में बादल छाए रहेंगे।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आगामी दिनों में राज्य में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
-बीकानेर की ख़बरों को पढ़ने के लिए करें क्लिक