
बीकानेर: बाबा साहब की प्रतिमा का अपमान,नेता प्रतिपक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेड़कर की तस्वीर पर कालिख पोतने का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने निंदा करते हुए पोस्ट किया है। टीकाराम जूली ने सोशल मीडियो अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोतना अत्यंत निंदनीय है। वहीं पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महापुरूषों का अपमान चिंताजनक नहीं बल्कि असहनीय है। इस तरह की घटनाओं से लोकतंत्र की नींव कमजोर करने का प्रयास भी है।
बता दे कि बीती रात को बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के गैरसर में असमाजिक तत्व ने बाबा साहब की एक तस्वीर पर कातिख पोत दी। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक को डिटेन भी किया है।
बाबा साहब की जयंती से पहले ऐसी हरकत से दलित समाज सहित सर्व समाज में आक्रोश है। ूसरी तरफ़ लगातार दलित समाज सहित सर्व समाज द्वारा घटना की निंदा करते हुए कारवाई की माँग की जा रही है।


