मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान… हार्दिक पंड्या की जगह नए कप्तान के साथ करेगी आगाज
IPL 2025, Mumbai Indians: मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को कोलकाता में होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
आईपीएल के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी है।
हार्दिक पंड्या ने खुद दी ये जानकारी
बता दें कि मुंबई को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबले चेन्नई में ही होगा। इस मैच में पंड्या नहीं उतरेंगे। उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।





