
बीकानेर: विवाहिता ने जहर पीकर दी जान,पति पर परेशान करने का आरोप
राजस्थानी चिराग, बीकानेर। पति से परेशान पत्नी द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के खेतोलाई शिंभु में 24 मार्च की रात को 8 बजे की है। इस सम्बंध में बीछवाल निवासी पप्पुराम ने रोशन निवासी संगरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी सुनीता का विवाह रोशन के साथ हुआ था। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी रोशन ने उसकी बेटी सुनीता को तंग परेशान किया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी से परेशान होकर उसकी बेटी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


