
प्रेम प्रसंग से चलते युवक की हत्या: सरकारी अध्यापक और अध्यापिका गिरफ्तार
देचू। फलोदी जिले के देचू उपखण्ड मुख्यालय के देचू पुलिस थाना ने प्रेम प्रसंग के मामले युवक की हत्या करने के दर्ज मामले का खुलासा करते हुए एक सरकारी अध्यापिका व एक अध्यापक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शिवराजसिंह भाटी ने बताया कि प्रार्थी इन्द्रा कॉलोनी जिला चुरू निवासी जुगराज पुत्र पूर्णमल वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी की 5 नवबर 2023 को उसका लड़का नीतेन्द्रराज उर्फ प्रदीप परीक्षा देने के लिए चूरू से जोधपुर के लिए रवाना हुआ था।
लड़के का मोबाइल फोन जयपुर से जैसलमेर जाने वाली निजी बस के परिचालक को जैसलमेर में 7 नवबर को मिला था। उसके 6 नवबर को एक लड़की के साथ देचू में उतरने की सूचना मिली थी। परिचालक के पास मिले मोबाइल की जांच किया तो एक लड़की के कॉल आए हुए थे, जिसमें लड़के को लड़की जबरन देचू आने कह रही थी।


