
Bikaner : बाइक और पिकअप की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौके पर मौत
Bikaner : बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनफूल मेघवाल के रूप में हुई, जो रणजीतपुरा का निवासी था। यह दुखद घटना दंतौर थाना क्षेत्र के बक्कड़ा गांव के पास हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही दंतौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाजूवाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने हादसे में शामिल बाइक और पिकअप दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


