
Rajasthan Accident : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसा दूसरा ट्रेलर, 1 की दर्दनाक मौत
राजस्थानी चिराग। राजस्थान के जोधपुर में आऊ उपखंड क्षेत्र से गुजरने वाले फलोदी-नागौर राजमार्ग पर श्रीलक्ष्मणनगर के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर चाडी चौतीना से पुलिस चौकी व भोजासर पुलिस थाना प्रभारी अशोक कुमार विश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हादसे के शिकार चालक व परिचालक को ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से निकाला।
ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
इस दौरान पुलिस एवं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक ट्रेलर का डीजल टैंक फूट गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने नजदीकी नलकूप से पानी के टैंकर एवं पाइप लाइन बिछाकर ट्रेलर पर पानी डाला, ऐसे में आग नहीं लगी।
दूर-दूर तक सुनाई दिया धमाका
हादसे के दौरान दोनों वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। ऐसे में ग्रामीण जाग गए और बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। इस कारण एक घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया सका।



