दिल दहला देने वाली घटना, शहर में इस जगज घर में सो रही महिला की निर्मम हत्या
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के तेलघर हुसैनी नगर में देर रात घर में घुसे बदमाश ने नींद में सो रही महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। इसी दौरान भांजे की आंख खुली तो उस पर भी हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।





