
शहर में इस जगह चलती गाड़ी में चल रहा था देह व्यापार, इस हाल मे मिला युवक और 8 युवतियां
पुलिस ने देह व्यापार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग-अलग राज्यों की 8 युवतियां और एक दलाल को गिरफ्तार किया है।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि एक मकान में दलाल द्वारा अलग-अलग राज्यों की युवतियों को लाकर देह व्यापार करने की सूचना मिली। टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी। देह व्यापार में लिप्त 8 युवतियों तथा दलाल सारणनगर बनाड़ रोड जोधपुर निवासी संदीप पुरी को गिरफ्तार किया। उदयपुर में ये कार्रवाई की गई है।
मुख्य सरगना जेठाराम उर्फ जेठापुरी को नामजद किया गया। उस पर देह व्यापार में गाड़ी, मकान आदि उपलब्ध करवाकर गैंग संचालित करने का आरोप है। आरोपी की तलाश जारी है।