राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर
जयपुर। राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से शुरू हो सकता है। वहीं 4 जिलों में 1 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। इनमें कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिला शामिल है। गेहूं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून तक जारी रहेगी। गेहूं का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वहीं राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर बोनस राशि 150 रुपए प्रति क्विंटल कर दी है। इस तरह किसानों को प्रति क्विंटल 2575 रुपए का भुगतान भारतीय खाद्य निगम की ओर से किया जाएगा। राजस्थान के किसानों से अब 6 लाख टन ज्यादा गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। इस वर्ष 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। वहीं, सरसों और चने की फसल की खरीद अप्रेल माह में शुरू होने की संभावना है।





