
शहर में इस जगह सरकारी शिक्षिका ने बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर कर दी हत्या, सड़क किनारे फेंक दिया ‘कंकाल’
देचू। चूरू निवासी नीतेन्द्रराज उर्फ प्रदीप वाल्मीकि हत्या प्रकरण में आरोपी सरकारी शिक्षिका व शिक्षक को रिमाण्ड अवधि पूरी होने के बाद बालेसर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया गया। आरोपी शिक्षिका ममता मीणा व मृतक नीतेन्द्रराज उर्फ प्रदीप के मध्य लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको दोनों आरोपियों ने देचू में बुलाकर धोखे से हत्या कर कंकाल सड़क किनारे फेंक दिया था।
राजमार्ग 125 जोधपुर-जैसलमेर रोड के निकट देचू बाजार से एक किलोमीटर दूर जैसलमेर रोड की तरफ नवबर 2023 को सिर का कंकाल मिला था, जिसका देचू पुलिस ने बरामद कर उसका डीएनए करवाया गया था। इन्द्राकॉलोनी चूरू निवासी जुगराज वाल्मीकी ने उसके लड़के नीतेन्द्रराज उर्फ प्रदीप वाल्मीकि हत्या प्रकरण में देचू पुलिस थाने में सरकारी शिक्षिका व शिक्षक के खिलाफ दर्ज करवाया था।


