मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, अगले 3 दिन राजस्थान के इन-इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, अगले 3 दिन राजस्थान के इन-इन जिलों में बारिश होने की संभावना

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश कामां (भरतपुर) में 10 मिमी. दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 44.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 2.0 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर व चूरू में 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में जून माह के पहले सप्ताह गर्मी जोर नहीं पकड़ेगी। आगामी चार से पांच दिनों में दिन का पारा 45 डिग्री से नीचे ही रहेगा। दरअसल, दो जून से पुनः एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से चार जून के दौरान दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
इससे पहले एक जून को जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा समेत 14 जिलों में हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 2 जून को राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।
3 जून के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
3 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की प्रबल संभावना है।
4 जून के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

  • Related Posts

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर की गली नंबर 9 में एकराय होकर पहुंचे बदमाशों ने…

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला श्रीगंगानगर में एक जिप्सम व्यापारी ने किराए के मकान में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान…

    You Missed

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला

    शहर के इस भाजपा नेता के बेटे के घर छापेमारी, पिता बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष

    शहर के इस भाजपा नेता के बेटे के घर छापेमारी, पिता बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष

    कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत, शव निकाला बाहर

    कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत, शव निकाला बाहर