
एक्सप्रेस-वे पर टायर बदलते समय SUV में घुसी तेज रफ्तार कार, ASI और पत्नी की दर्दनाक मौत
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।


