
सड़क हादसा:तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,युवक की मौत
राजस्थानी चिराग। डीडवाना में बालिया रोड पर एक तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालिया निवासी मस्तान पुत्र यूनुस के रूप में हुई है।
घटना उस समय हुई जब मस्तान अपनी बाइक से बालिया गांव की ओर जा रहा था। बालिया से डीडवाना की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मस्तान सड़क पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।



