
राजस्थान में ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल
बीकानेर। राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 चूरू-सादुलपुर सड़क पर ट्रक और एंबुलेंस की हुई भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया है। घायलों को अस्पताल में रेफर करवाया। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव राजू की ढाणी के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद एक बार जाम लग गया।



