
बीकानेर: स्कूल में बने कुंड में गिरने से शिक्षक की मौत
बीकानेर. स्कूल के कुंड में गिरने से शिक्षक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र के दासौड़ी में 19 मार्च की शाम की हे। जहां पर खिंदासर के रहने वाले देवराज की ड्यूटी थी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्यूटी के दोरान कुंड के पास पानी भरने के लिए गया। जहां पर कुंड में गिरने से उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भतीजे पृथ्वीराज ने मर्ग दर्ज करायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


